जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज प्रखंड के एक निजी कोचिंग संस्थान में वर्ष 2023 की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को बुधवार को आरएसएस की प्रखंड इकाई के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्रा मधु कुमारी को पुस्तक व अन्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया।मधु ने मैट्रिक की परीक्षा में 467 अंक प्राप्त की थी। साथ ही अन्य छात्र छात्राओं जिन्होंने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 400 अंक लाया था, उन्हें भी पुरस्कृत किया गया।सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।इस दौरान छात्र-छात्रा उत्साहित दिखे। मौके पर समाजसेवी आनंद कुमार गोलू,आरएसएस खण्ड कार्यवाह अभिषेक पांडेय, भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष मनजीत कुमार सिंह,समाजसेवी बमबम पांडेय, रंजीत साह, विवेक, विकास गुप्ता सुमित कुमार आदि मौजूद थे।