शौच के बाद पानी लेने के लिए बरनार नदी में बने गड्ढे में गया था पानी भरे गड्ढे में डूबने से अधेड़ कैलु दास की मौत

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की शाम को स्थानीय पुलिस ने बरनार नदी के सोनो मानधाता घाट पर बालू उठाव से बने पानी भरे गड्ढे में उपलाती हुई एक अधेड़ की लाश बरामद की है। आशंका जताई जा रही है कि शौच के बाद अधेड़ पानी के लिए गड्ढे में गया और पैर फिसल जाने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के कंचनपुर डोकली के कैलू दास (50) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक कैलू दास छत्तीसगढ़ में रहकर मजदूरी करता था। विगत 7 अगस्त की सुबह 6:30 बजे के करीब वह छत्तीसगढ़ जाने के लिए घर कंचनपुर से निकला था। संभावना जताई जा रही है कि कैलू सोनो आने के दौरान शौच के लिए बरनार नदी में रुका। शौच के बाद वह पानी लेने के लिए जैसे ही बालू उठाव के कारण बने पानी भरे गड्ढे में गया,उसका पैर फिसल गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। इधर स्वजनों ने सोचा कि कैलू छत्तीसगढ़ चला गया है । सोनो पुलिस ने बुधवार शाम में बरामद की थी लाश बुधवार शाम को कुछ स्थानीय लोगों ने बरनार नदी के पानी भरे गड्ढे में उपलाती हुई एक लाश को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लिया। स्थानीय लोगों द्वारा लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के बाद शिनाख्त के लिए थाने में रखा था। गुरुवार को लाश की शिनाख्त कंचनपुर डोकली के कैलू दास के रूप में की गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद लाश को शिनाख्त के लिए थाने में रखा था। लाश की शिनाख्त कंचनपुर डोकली के कैलू दास के रूप में की गई है। मृतक के स्वजन द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts