अधॅ रात्रि में चौकनै ग्रामीणों ने खदेड़ कर चोर को पकड़ा

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत के नैयाडीह पंचायत स्थित अड़वरिया गांव में गुरुवार की रात्रि में ग्रामीणों ने मिलकर एक चोर को खदेड़ कर पकड़ा, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि व पैक्स अध्यक्ष हरिशंकर यादव ने बताया कि पंचायत के अंतर्गत तकरीबन-दो माह से चोरों के द्वारा गांव में निरन्तर चोरी की घटना को अंजामदिया जा रहा था । सतर्क ग्रामीणों द्वारा चोरों को पकड़ने के लिए सभी एकत्रित होकर रात्रि में जमा हुए और जाल बिछाए जहां ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए चोर को पकड़ लिया, इसकी जानकारी स्थानीय चरकापत्थर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार को दी । थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर चोर को अपने कब्ज में लेकर थाने ले आए । पुलिस पकड़े गए चोरों से पूछताछ की जा रही है, अब देखना यह होगा कि प्रशासन द्वारा ले जाए गए चोर से पूछ ताछ कर आगे की कार्यवाई की जा रही है ।

Related posts