एस एस बी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरका पत्थर एसएसबी 16 वीं बटालियन के कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देशानुसार शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,एसएसबी 16 वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव ने बताया कि चरकापत्थर क्षेत्र के अंतर्गत सुदूरवर्ती क्षेत्र में बटालियन के जवानों द्वारा शांति कायम के लिए 24 घंटे जवानों की तैनाती की गई, सुरक्षा के साथ-साथ खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम किया जाता रहा है, खेल प्रतियोगिता में हार जीत मायने नहीं रखती बलिक प्रतियोगिता में भाग लेना ही बहुत बड़ी बात है,खिलाड़ियों को खेल की भावना से देखना चाहिए ।आगे बढ़ रहे खिलाड़ियों को जवानों के द्वारा निस्वार्थ भाव से निरंतर प्रशिक्षित किया जाता रहा है, जिससे खिलाड़ी जमुई जिले नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा का प्रदर्शन करके मेडल हासिल करें इसके लिए खिलाड़ियों को हर संभव मदद किया जाता है ।,

Related posts