जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के औरैया में शुक्रवार की देर शाम को नवनिर्मित पीसीसी सड़क पर साइकिल चलाने का विरोध करने पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व रोड़ेबाजी हुई। घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण बन गई थी, हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया। घायलों की पहचान एक पक्ष से राजकिशोर यादव उर्फ राजकुमार यादव, जहरी देवी व मटुकी यादव के रूप में हुई है वहीं दूसरे पक्ष से भी दो लोग घायल हुए हैं। बताया जाता है कि शुक्रवार को औरैया में पीसीसी सड़क की ढलाई किया गया। इसी नवनिर्मित सड़क पर गांव के ही दूसरे पक्ष के दो लोगों द्वारा साइकिल चलाया जा रहा था,जिसका एक पक्ष के लोगों ने विरोध किया।
इसके बाद दोनों पक्ष में गाली गलौज होने लगी।गाली गलौज से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक हो गया और दोनों और से लाठी डंडा, रोड़ेबाजी होने लगी। मामूली घटना से उत्पन्न हुआ यह विवाद सांप्रदायिक रंग ले रही थी। दोनों ओर से स्थिति तनावपूर्ण बन गई हालांकि घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया। पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है।प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है l मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। स्थिति नियंत्रण में है। घायलों को इलाज के लिए भेजा गया। वहीं दोनों पक्षों द्वारा घटना को लेकर आवेदन दिया गया है जिसमें दोनों और से दो दर्जन से अधिक लोगों को आरोपित किया गया है।प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी ।

