जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत औरैया में नवनिर्मित सड़क पर साइकिल चलाने को लेकर बीते शुक्रवार की रात को थाना क्षेत्र के औरैया में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट व रोड़ेबाजी के मामले में पुलिस ने कार्रवाईकरते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान भरतपुर निवासी शमशेर अंसारी, सिराज अंसारी, मो शाहनवाज अंसारी व मटुकी यादव के रूप में हुई है। गौरतलब हो कि बीते शुक्रवार की रात को थाना क्षेत्र के औरैया में नवनिर्मित पीसीसी सड़क पर साइकिल चलाने को
लेकर दो पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी व मारपीट की घटना हुई थी। इसमें दोनों पक्ष से पांच लोग घायल हो गए थे। मामले को लेकर सोनो थाना में दोनों पक्षों के द्वारा अलग-अलग प्राथमिक
की दर्ज कराई गई थी। जिसमें दोनों पक्षों के कुल 4 लोगों को सोनो थाना एसआई राजेश कुमार के द्वारा जेल भेज दिया गया और आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

