सोनो प्रखंड कार्यालय सहित विभिन्न जगहों पर झंडोत्तोलन का समय निर्धारित

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रखंड के सरकारी कार्यालयों में होनेवाले झंडोत्तोलन कार्यक्रम का समय निर्धारित किया गया है।प्रखंड विकास पदाधिकारी मु मोइनुद्दीन ने इस बाबत बताया है कि प्रखंड कार्यालय में 9:15 बजे पूर्वाहन में झंडोतोलन किया जाएगा, तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 9:25, पशु चिकित्सालय में 9:35,प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी में 9:40, बाल विकास परियोजना कार्यालय में 9:45, कौशल विकास परियोजना में 9:50, राज्य संपोषित उच्च विद्यालय में 9:55, थाना में 10:05, आदर्श मध्य विद्यालय में 10:15, परियोजनाबालिका उच्च विद्यालय में 10:20, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में 10:25, बीआरसी में 10:30 व चंद्रशेखर सिंह महाविद्यालय में 10:45 बजे पूर्वाहन में झंडोत्तोलन किया जाएगा।

Related posts