घर के बाहर खेल रही नाबालिग की सर्पदंश से स्थिति गंभीर, रेफर

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रविवार की सुबह चरकापत्थर थाना क्षेत्र के तिलकपुर में घर के समीप बने एक झोपड़ी

में खेलने के दौरान एक छह वर्षीय लड़की को एक विषैले सांप ने काट लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। आनन-फानन में स्वजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाए,

जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है।

नाबालिग की स्थिति नाजुक बनी हुई है। नाबालिग की पहचान तिलकपुर के कुंदन कुमार की पुत्री ननकी कुमारी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि

ननकी झोपड़ी में खेल रही थी। इसी दौरान एक विषैला सांप ने उसे काट लिया। सर्पदंश से उसकी स्थिति गंभीर होने लगी। स्वजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो पहुंचे,

जहां डा० के द्वारा उसका इलाज किया गया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है।

Related posts