जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टबिहार प्रदेश मुखिया संघ के आह्वान पर मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में प्रखण्ड मुखिया संघ ने एक दिवसीय धरना दिया। अधिकारों में कटौती सहित अन्य मांगों के समर्थन में आयोजित धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह लोहा पंचायत केमुखिया जमादार सिंह ने की।उन्होंने बताया कि 16 अगस्त से 31 अगस्त तक प्रदेश के मुखिया हड़ताल पर हैं। इस दौरान सभी तरह के विकास कार्य ठप्प रहेंगे।
उन्होंने बताया कि ग्रामसभा पंचायती राज संस्था की आत्मा होती है और सरकार ग्राम विकास समिति बनाकर ग्रामसभा को कमजोर कर रही है।पंचायतों में बनने वाले सरकार भवन की भी यही स्थिति है।
लिहाजा पंचायत सरकार भवन की गुणवत्ता के साथ समझौता किया जा रहा है।मुखिया संघ ने मांग की है कि पंचायत सरकार भवन निर्माण की जिम्मेदारी ग्राम
पंचायतों को सौंपी जाए। 73वें संविधान संशोधन के द्वारा जो 11वीं सूची के 29 विषय ग्राम पंचायत को सौंपा गया है उन पर कार्य करने का अधिकार ग्राम पंचायतों को प्राप्त हो।
मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में सरकार की नीतीश असफल हुई अतः यह अधिकार ग्राम पंचायत को मिले। मुखिया संघ ने ग्राम पंचायत के
प्रतिनिधियों के मानदेय भत्ता में बढ़ोतरी की मांग की है। साथ ही ग्राम पंचायत मुखिया की सुरक्षा हेतु मुखिया की इच्छा पर उन्हें हथियार का लाइसेंस दिए जाने की भी मांग की।
अंत में बीडीओ मु मोइनुद्दीन को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। मौके पर मुखिया शैला देवी, साजो बीबी मीरा देवी, रंभा कुमारी कुशवाहा, रंजू देवी, सोनी देवी, गेना मांझी, माइकल भुल्ला,
भीम रजक, गणेश तूरी, राम ठाकुर, गियास अंसारी, अवधेश कुमार सिंह, सहाना खातून, मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार रविदास, दिगंबर पांडेय सहित बड़ी संख्या में वार्ड सदस्य मौजूद थे।

