जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के पैरा गांव में काम के बदले पैसा मांगने को लेकर विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना में दोनों ओर से दो दर्जन से अधिक लोगों को आरोपित किया गया है।
एक पक्ष से पैरा के नंदकिशोर दास ने सोनो पुलिस को आवेदन देते हुए बताया कि वह गांव के ही रियाज अंसारी के यहां राज मिस्त्री का काम कर रहा था लेकिन रियाज अंसारी के द्वारा काम के बदले उसे पैसा नहीं दिया जा रहा था। बार-बार वह टाल रहा था।
इसी को लेकर जब वह काम करने से इनकार कर दिया तो सोमवार को रियाज अंसारी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की।
बचाने आई मां, बहन, पिता भाई के साथ भी मारपीट की। नंदकिशोर ने उक्त मामले में रियाज अंसारी सहित दस लोगों को आरोपित किया है। वहीं दूसरे पक्ष से रियाज अंसारी ने जबरन पैसा
मांगने, नहीं देने पर गाली गलौज के साथ बदतमीजी करने, झूठा मुकदमा करने की धमकी देने को लेकर बीस लोगों का आरोपित करते हुए मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को आवेदन दिया है।

