जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की रात को थाना क्षेत्र के मानधाता व सोनराडीह में एक ही रात में चार घरों में चोरी का मामला प्रकाश में आया है।
यहां अज्ञात चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपए की परिसंपत्तियों की चोरी कर ली।
चोरों ने मानधाता के प्रदीप मंडल व आनंदी यादव और सोनराडीह के खूबलाल यादव व अजीत कुमार यादव के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया।
सभी पीड़ित ने पुलिस को मामले की सूचना दी है। मानधाता के प्रदीप मंडल ने सोनो पुलिस को आवेदन देते हुए बताया कि मंगलवार की रात्रि को जब सभी परिवार के सदस्य सो रहे थे,तभी
अज्ञात चोर घर की खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश कर गया और घर में रखा पच्चीस हजार नकदी सहित पैंतालिस हजार रुपये का जेवरात लेकर फरार हो गया।
तो वहीं आनंदी यादव ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि उसके घर की दीवाल काटकर चोर घर में घुसा और पैंतीस हजार नकदी सहित एक लाख सत्तर हजार रुपए के जेवरात की चोरी कर ली।
सोनराडीह के खूबलाल यादव के घर के तीन कमरे का ताला तोड़कर चोर घर के अंदर रखे बक्से को उठाकर घर से करीब सौ मीटर दूर ले गया और बक्से में रखा पच्चीस हजार नकदी सहित छत्तीस रुपये के जेवरात की चोरी कर ली।
अजीत कुमार यादव ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि अज्ञात चोरों ने उसके घर से नकदी सहित संतानवे हजार रुपये की परिसंपत्तियों की चोरी कर ली है। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

