डोमासेर गांव में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त पुत्र ने पत्थर से कूच कर की पिता की हत्या

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के गंडा डोमासेर गांव में एक बेटे ने पत्थर से कूच कर अपने पिता की हत्या कर दी।घटना मंगलवार देर शाम की है।

पुलिस ने हत्यारोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।मृतक की पहचान डोमासेर के गोला यादव (65) के रूप में हुई है। बताया जाता है की गोला यादव को तीन बेटा है। छोटा बेटा नरेश यादव (25)

मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वह मंगलवार की दोपहर को घर से बाराकोल जंगल की ओर चला गया था। शाम में उसके पिता गोला यादव बेटे नरेश यादव को ढूंढ कर घर ला रहा था।

इसी दौरान नरेश यादव ने पिता को पहले दांत से काटा और उसके बाद वहां पड़ा एक पत्थर उठाकर पिता के सिर पर वार कर दिया,जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची

और आरोपित बेटे नरेश यादव को गिरफ्तार कर लिया।चरकापत्थर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया है। हत्यारोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related posts