मोहनपुर गांव में भतीजे ने की चाचा की गला रेतकर हत्या घर में बकरी घुसने के विवाद में

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की देर रात को सोनो थाना क्षेत्र के मोहनपुर में भतीजे ने घर में सो रहे चाचा की तेज धार हथियार से गला रेत दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतक की पहचान भेलवा मोहनपुर के चंद्रिका यादव(55) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित भतीजे नंदकिशोर यादव को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पत्नी मीना देवी ने बताया कि मंगलवार शाम को भतीजे नंदकिशोर यादव के

घर में उसकी बकरी चली गई थी, जिसको लेकर नंदकिशोर यादव व चंद्रिका यादव के बीच कहा सुनी हुई। ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया।

रात में सभी खा पीकर सो रहे थे। अचानक उसके पति घायल अवस्था में उसके पास पहुंचे। उनका गला कटा हुआ था। उसने बताया की नंद किशोर यादव ने उसका गला काट दिया है।

आनन फानन में घयल चंद्रिका यादव को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर किया गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Related posts