जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को थाना क्षेत्र के दहियारी पंचायत के तेलियादह में एक किशोर को एक विषैला सांप ने काट लिया,जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। आनन फानन में स्वजन उसे इलाज के लिए झाझा स्थित एक निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान तेलियादह के रामचंद्र पासवान के पुत्र प्रवीण कुमार(15) के रूप में हुई है। बताया जाता है.
कि प्रवीण घर से थोड़ी दूर ही झाड़ियों में शौच के लिए गया था। इसी दौरान उसे विषैला सांप ने काटा, जिससे वह वहीं बेहोश हो गया। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना स्वजनों को दी।मौके पर पहुंचे स्वजन उसे इलाज के लिए झाझा स्थित एक निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।