जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग के बटिया घाटी से पुलिस ने विदेशी शराब के साथ एक बाइक सवार को पकड़ा है। साथ उसकी बाइक भी जब्त किया है। गिरफ्तार तस्कर के पास 51 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक से शराब तस्करी की गुप्त सूचना पर एसआई एसएन सिंह,एसआई त्रिपुरारी कुमार व पुलिस जवानों के साथ बटिया घाटी के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान चकाई की ओर से आ रहा एक बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे जवानों के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़ाए बाइक सवार की पहचान अभयपुर जमुई के राजकुमार यादव के रूप में हुई है। तलाशी के क्रम में उसकी बाइक से विभिन्न ब्रांड का 51 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। बाइक सवार को गिरफ्तार करते हुए जब्त शराब व बाइक के साथ उसे थाना लाया गया और मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।