जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज केक काटकर मनाया शिक्षक दिवस बताते चलें कि भारत के दूसरे राष्ट्रपति डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन 5 सितंबर, शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों ने सप्ताह भर पूर्व से ही इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी थी।मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों में सुबह से ही खासा उत्साह देखा गया। सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों को अच्छी तरह से सजाया गया था। स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने कहा कि डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन का शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान है उसे आज संपूर्ण विश्व स्मरण करता है। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक अपने बच्चों के रोल माडल होते हैं। बच्चे अपने शिक्षकों की हर एक्टिविटी का अनुकरण करते हैं इसलिए
आप जब भी क्लास में जाएं तो पाठ्यक्रम प्रारंभ करने के पूर्व बच्चों को जीवन जीने की कला की जानकारी रोजाना अवश्य दें। यहां विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ केक काटा गया। स्थानीय कन्या मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमरावतीधाम पंचपहाड़ी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंडरौ, मध्य विद्यालय चुरहेत, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानधाता सहित दर्जनों विद्यालयों में केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया। वहीं प्राइवेट संस्थानों में शिक्षक संजय पांडेय , शिक्षक काजल सर और शिक्षक संजय पांडेय सहित विभिन्न संस्था के बच्चों ने संस्था में केक काटकर अपने गुरु जी से आशीर्वाद लिया और उनको शिक्षक दिवस पर बधाइयां दी इस अवसर पर शिक्षक द्वारा बच्चों को मन लगाकर पढ़ने और लगन के साथ आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी ।