सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल रेफर

ब्रेकिंग न्यूज़

Jamui se saroj Kumar Dubey ki रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो चकाई मुख्य मार्ग न एच 333 ओयरा पेट्रोल पंप के नजदीक देर संध्या एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई । बताते चलें कि तेज रोशनी के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ा और किसी तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक द्वारा उसे धक्का मारते हुए निकल गया ।

जिससे बाइक सवार युवक का पैर पूरी तरह कुचला गया । युवक की पहचान गुलशन कुमार पिता मोहन राय ग्राम केशोफरका के रूप में हुई है । तुरंत आनन-फानन में अगल-बगल के ग्रामीणों के सहयोग से उसे सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

लाया गया जहां डॉक्टर विक्रांत कुमार जीएनएम नकुल कुमारी , रीना कुमारी ,और मोनिका कुमारी के सहयोग से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया । जहां डॉक्टर विक्रांत ने

बताया कि युवक का पैर पूरी तरह कुचल गया है जिसे काटना पड़ेगा यहां यह सुविधा नहीं होने के कारण इसे रेफर कर दिया गया ताकि युवक का बेहतर इलाज हो सके और उसकी जान बच सके ।

Related posts