जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग पर जुगड़ी धर्म कांटा के समीप शुक्रवार देर शाम को एक बाइक सवार को एक अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक बाइक सवार की पहचान
केशोफरका के मोहन राय के पुत्र गुलशन कुमार (30) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि गुलशन घर में मवेशी रखे हुए था।वह दूध का कारोबार करता था और हरेक दिन दूध पहुंचाने बाइक से डुमरी चाननटांड जाता था। शुक्रवार शाम को भी वह अपने बाइक से दूध पहुंचाने डुमरी चाननटांड़ गया था।
वापस लौटने के दौरान जुगड़ी धर्मकांटा के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। वह गंभीर रूप से घायल था। स्थानीय लोगों की नजर उसपर पड़ी तो आनन फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डा विक्रांत कुमार, जीएनएम नकुल कुमार,रीना कुमारी , मोनिका कुमारी ने उसे बेहतर
इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। छह वर्षीय रुद्र के सिर से उठा पिता का साया शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही मृतक गुलशन की लाश गांव पहुंचा तो स्वजनों के चित्कार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। छह वर्षीय बेटे रुद्र,पत्नी छोटी कुमारी,मां,पिता
मोहन राय सभी का रो रोकर बुरा हाल था। आवश्यक कार्रवाई के बाद लाश को स्वजनों को सौंप दिया गया है। घटना स्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।