केआरपी को शोक सभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिक्षा विभाग के साक्षरता के अक्षर आंचल योजना में कार्यरत केआरपी राजीव कुमार सिंह का शनिवार को असामयिक निधन हो गया। बताया जाता है वह कुछ दिनों से बीमार थे। उनके निधन की खबर सुनते ही सोनो में अक्षर आंचल योजना से जुड़े शिक्षा सेवकों के साथ ही शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। बता दें कि दिवंगत राजीव कुमार सिंह सोनो व खैरा प्रखंड में अक्षर आंचल योजना में बतौर केआरपी कार्यरत थे। शनिवार को स्थानीय बीआरसी में केआरपी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता शिक्षा सेवक संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाश बौद्द ने की। दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। वहीं जिलाध्यक्ष ने बताया कि केआरपी राजीव कुमार सिंह काफी मृदुभाषी स्वभाव के थे। वह हमेशा शिक्षा सेवकों की समस्याओं के निदान के लिए प्रयासरत रहते थे। उनके निधन से शिक्षा सेवक काफी मर्माहत हैं। शोकसभा के दौरान पूर्व बीआरपी राजेंद्र दास, सोनो प्रखंड शिक्षा सेवक संघ के अध्यक्ष प्रकाश दास, किशुन रजक, कैलाश दास, बैजनाथ दास, प्रमोद कुमार चौधरी, लुकस सोरेन, मंटू दास, उमेश दास आदि मौजूद थे।

Related posts