जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के कामत के समीप शनिवार देर शाम को तेज बारिश के साथ हुई वज्रपात की घटना में दो की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन अन्य के घायल होने की सूचना है। मृतक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के नीम नवादा के सुकर यादव के पुत्र निवास कुमार व पेरू यादव के पुत्र नंदन कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायलों में अमगछिया का सुधीर भुल्ला,
नीमाडीह का दिनेश यादव व नीमनवादा का रंजीत कुमार शामिल है। नीम नवादा के मुखिया प्रतिनिधि बिनोद यादव ने बताया कि निवास, नंदन व रंजीत, तीनों एक बाइक से सोनो से वापस अपने घर नीम नवादा लौट रहा था। इसी दौरान कामत के समीप तेज बारिश होने लगी और तीनों वही एक पेड़ के नीचे रुक गए।उसी पेड़ के नीच दिनेश यादव,सुधीर भुल्ला भी रुका था। इसी दौरान वज्रपात हुआ। वज्रपात की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही नंदन कुमार व निवास कुमार की मौत हो गई जबकि रंजीत कुमार, सुधीर भुल्ला व दिनेश यादव घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया ।

