जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज सशस्त्र सीमा बल 16 वीं वाहिनी सी समवाय ने महेश्वरी पंचायत के सुग्गाटांड़ में निशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया। महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करने व उनके लिए रोजगार के अवसर विकसित करने के उद्देश्य से एसएसबी 16 वीं वाहिनी के कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देश पर सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव ने फीता काटकर इस प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। मौके पर सहायक कमांडेंट ने कहा कि एसएसबी सुरक्षा के साथ-साथ क्षेत्र के विकास में भी अपनी सामाजिक
जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रही है। इसी कड़ी में सुग्गाटांड़ जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र में इस केंद्र को खोला गया है।साथ ही सिलाई कढ़ाई सीखाने के लिए प्रशिक्षक की भी व्यवस्था की गई है। वही समय समय पर वाहिनी से ट्रेंड ट्रेलर भी यहां आकर प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी
एसएसबी के द्वारा चरकापत्थर में भी सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र चलाया गया था, जिसमें काफी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया था। सहायक कमांडेंट ने आश्वस्त किया कि यदि सिखने वाली महिलाओं की संख्या अधिक होगी तो केंद्र पर सिलाई मशीनों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी। मौके पर पंचायत के मुखिया अवधेश सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।