पितामहेश्वर एवं गोदवारी घाट का किया निरीक्षण नगर निगम,अधियाशी अंभियंता को रोड ठीक करने के निर्देश

Posted by Dilip Pandey

पंचैतिआ आखाडा से पितामहेश्वर रोड की हालत दयनीय लोग पुछ रहे कब सुधेरेगी रोड

गया।जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा पितृपक्ष मेला 2023 के सफल आयोजन हेतु की जा रही तैयारी को लेकर पितामहेस्वर, गोदावरी एवं अक्षयवट वेदी स्थल का निरीक्षण किया गया है मोक्ष भूमि गया जी की धरती पर पितरों की मुक्ति की कामना लेकर आने वाले देश विदेश से लाखो लाख तीर्थयात्रियों द्वारा गया के विभिन्न प्रमुख विधियों पर पिंडदान का कार्य किया जाता है। गया के प्रमुख वेदियो में प्रेतशिला , रामशिला, देवघाट , अक्षय वट , गोदावरी, पिता महेश्वर, विष्णुपद सहित 54 वेदियों पर विशेष रूप से श्रद्धालुओं द्वारा पिंडदान तर्पण करने आते हैं। इस वर्ष पितृपक्ष मेला का आयोजन 28 सितंबर से 14 अक्टूबर तक निर्धारित है। उक्त पितृपक्ष मेला के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कर ले। पिता महेस्वर वेदी स्थल निरीक्षण के दौरान बताया गया कि पितृपक्ष मेला में 01 अक्टूबर को अत्यधिक पिंडदानी यहां तर्पण करने आते हैं। इस तिथि में यहां और अधिक मैन पावर के साथ समुचित सभी आवश्यक व्यवस्था करवाने का निर्देश डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारी को दिया है। पिता महेस्वर कुंड की सफाई के लिये डीएम ने कहा कि जाल के माध्यम से पानी के ऊपर यत्र तत्र को साफ करवाये, इसके साथ ही फिटकिरी भी देखर पानी के गंदगी को हटवाए। कुंड के सीढ़ियों में लगे काई को साफ करवाये, कुंड में पानी के इनलेट एवं आउटलेट के बारे में जानकारी लेने पर बताया गया कि आउटलेट की पाइप जाम है, डीएम ने अविलंब ठीक करवाने को कहा है इसके साथ ही पर्याप्त संख्या में टॉयलेट एवं पानी की व्यवथा रखने को कहा, परिसर में बने चेंजिंग रूम को रंगा पुताई एवं दरवाजा का लॉक सिस्टम दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया है इसके साथ ही पूरे परिसर में रोशनी की पूरी व्यवस्था करवाने को कहां गया है। आवश्यकता पड़ने पर त्वरित गति से टेंपरेरी टॉयलेट की भी व्यवस्था करें। जहां भी गंदगी है उसे तुरंत साफ करवाये।जिला पदाधिकारी में कार्यपालक अभियंता आईसीडी को निर्देश दिया कि पिता महेश्वर से परम ज्ञान निकेतन स्कूल की ओर जाने वाले सड़क को मरम्मत करवाये। पिता महेश्वर घाट से मंदिर के आगे तक के गलियों को समतल करवाये। गोदावरी सरोवर वेदी स्थल का निरीक्षण किया गया है। गया कि पितृपक्ष मेला के पहला तिथि में जो पिंडदानी पुनपुन घाट नही जाते वह यहां गोदावरी सरोवर में पिंडदान करने आते हैं। डीएम ने सरोवर के गंदगी को जाल से साफ करवाने को कहा है। सरोवर के बगल में झाड़ियों को साफ करवाने को कहा गया है यात्रियों की सुविधा के लिये यहाँ पर्याप्त नल का टैप लगवाने को कहा साथ ही अस्थायी टॉइलेट एवं चेंजिंग रूम एवं सरोवर के बाहरी परिसर से लेकर पीछे के साइड तक पूरा रौशनी की व्यवस्था एवं सड़क के किनारे अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट लगवाने को कहा गया है। गलियों में फैले पाइप को कवर करवाने को कहा। पूरे गुणवत्ता के साथ सफाई करवाने को कहा।इसके बाद अक्षयवट वेदी स्थल का निरीक्षण किया गया है। टूटे टाइल्स को तेजी से ठीक करवाने को कहा गया है। सफाई की पूरी व्यवस्था रखने को कहा गया है। पानी जा जमाव न हो इसके लिये ड्रैनेज सिस्टम को दुरुस्त रखने को कहा है। नालियों के उबड़ खाबड़ को देख कर डीएम ने पूरी लेबलिंग करवाने को कहा, जिससे यात्रियों को कोई दिक्क्क्त न हो। यहां भी टॉयलेट, पेयजल एवं चेंजिंग रूम की पूरी व्यवस्था करवाने को कहा है।इस निरीक्षण के क्रम में नगर विधायक डॉ० प्रेम कुमार, नगर आयुक्त नगर निगम, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर, वरीय उप समाहर्ता अभिषेक कुमार, नोडल पदाधिकारी पितृपक्ष मेला दिवाकर कुमार, नगर निगम के तमाम अभियंता, विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों एव अभियंता गण उपस्थित थे।

Related posts