जल जीवन हरियाली की समीक्षा पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि लंबित संरचनाओं का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करे
गया जिला पदाधिकारी, गया अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में विकास योजनाओं तथा जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया है। आज के बैठक में मुख्य रूप से जल जीवन हरियाली अभियान के विभिन्न अवयवों की विस्तार से समीक्षा की गई है इसके साथ ही कोविड 19 के बचाव एवं सुरक्षा हेतु टीकाकरण एवं कोविड जांच सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया गया है। उप विकास आयुक्त ने बताया कि गया जिला जल जीवन हरियाली अभियान में 65.27 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है जिसमे प्रपत्र 1 में 9.91 अंक, प्रपत्र 2 में 20.14 अंक, प्रपत्र 3 में 5.12 अंक, प्रपत्र 4 में 5.6 अंक, प्रपत्र 5 में 6 अंक, प्रपत्र 7 में 5.55 अंक, प्रपत्र 8 में 6.67 अंक एवं प्रपत्र 10 में 1.28 अंक प्राप्त किया है। जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षा करते हुए बताया गया कि सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं यथा तालाब/पोखर/आहर/पईन का जीर्णोद्धार के लिए 5 एकड़ से अधिक की संख्या 27 है। लघु जल संसाधन विभाग द्वारा 14 जल संचयन संरचनाओं का कार्य प्रारंभ किया गया है जिनमें 13 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और शेष में कार्य प्रक्रियाधीन है।
सार्वजनिक कुओं को चिन्हित कर उनका जीर्णोद्धार करने के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा 1,765 संरचनाओं, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा 285 एवं नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 51 संरचनाओं में कार्य प्रारंभ किया गया है। सार्वजनिक कुओं,चापाकालो के किनारे सोख्ता,रिचार्ज,अन्य जल संचयन संरचना का निर्माण हेतु लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा 44 संरचनाओं तथा पंचायत राज विभाग द्वारा 79 संरचनाओं में से 72 का कार्य पूर्ण किया गया है छोटी छोटी नदियां एवं नालों एवं पहाड़ी क्षेत्रों के जल संग्रहण क्षेत्रों में चेक डैम एवं जल संचयन के अन्य संरचनाओं का निर्माण हेतु पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा पूरे जिले में 51 संरचनाओं का कार्य प्रारंभ किया गया है जिनमें से शत प्रतिशत 51 संरचनाओं का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।नए जल स्रोतों का सृजन में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 596 संरचनाओं को चिन्हित किया गया है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि लंबित संरचनाओं का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुए पोर्टल पर अपलोड करवाना सुनिश्चित करें।
आज के बैठक में अधीक्षक,मगध मेडिकल द्वारा बताया गया कि मेडिकल अस्पताल में वायरल बुखार से संबंधित मरीज भर्ती हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी भर्ती मरीजो का आरटीपीसीआर जांच करवाना सुनिश्चित करें ताकि जांच के रिपोर्ट के अनुसार मरीज का इलाज किया जा सके।
अधीक्षक द्वारा बताया गया कि मगध मेडिकल अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट के पद पर 02 चिकित्सकों यथा डॉक्टर सुभाष कुमार सिंह एवं डॉक्टर मधुरेन्द्र पांडेय द्वारा 18 एवं 19 अगस्त 2021 को योगदान दिया गया है परंतु चिकित्सक मधुरेन्द्र पांडेय बिना किसी सूचना के अस्पताल से योगदान करने के बाद से अनुपस्थित हैं एवं डॉक्टर सुभाष कुमार सिंह योगदान करने के बाद से छुट्टी का आवदेन देकर अनुपस्थित है। जिलाधिकारी ने अधीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिया कि दोजो चिकित्सकों से स्पष्टीकरण पूछना सुनिश्चित करे एवं अगले तीन दिनों के अंदर यदि दोनों चिकित्सक अपने कर्तव्य पर वापस नहीं लौटते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित करे।इसके साथ ही अनुपस्थित अवधि का वेतन संबंधित चिकित्सकों को नहीं देना है यह सुनिश्चित करें। अधीक्षक द्वारा बताया गया कि मगध मेडिकल में लगाये गए 2500 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट बहुत जल्द शुरू हो जाएगा। आगे बताया गया कि आज की तिथि में मगध मेडिकल में कोरोना के एक भी मरीज भर्ती नही हैं। जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन एवं डीपीएम को सख्त निर्देश दिया कि जिला एवं राज्य के बाहर से आने वाले सभी यात्रियों का शत प्रतिशत कोविड जांच करवाना सुनिश्चित करें।इसके साथ ही पितृतर्पण करने आये श्रद्धालुओं एवं अन्य व्यक्तियों का कोविड जांच हेतु विष्णुपद मंदिर परिसर में विशेष जांच कैम्प एवं मोबाइल वैन के माध्यम से करवाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि इस वैश्विक महामारी के बीच यदि कोई श्रद्धालु तर्पण करने गया जिला आते हैं तो यह उनकी व्यक्तिगत जवाबदेही होगी। जिला प्रशासन, गया द्वारा पितृपक्ष मेला का आयोजन एवं इससे संबंधित व्यवस्था नहीं किया गया है।इसके साथ ही राज्य के अंदर तथा राज्य के बाहर से आने वाले सभी यात्रियों का शत प्रतिशत कोरोना जांच किया जा रहा है। पॉजिटिव पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति को दस दिनों तक आइसोलेशन में रहना अनिवार्य है। किसी होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस में ठहरे यदि किसी व्यक्ति के द्वारा कोरोना जांच में बाधा उत्पन्न किया जाता है तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
आज के बैठक में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, अधीक्षक एवं प्राचार्य, मगध मेडिकल अस्पताल एवं कॉलेज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्त्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्तागण, कार्यपालक अभियंतागण सहित अन्य पदाधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थे।
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित