बिहार:गया संसदीय क्षेत्र की समस्या के लिए संवाद कार्यक्रम का आयोजन-रविशंकर कुमार



गया संसदीय क्षेत्र के पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम लोगों की बातों को सांसद के पास बेहतर ठंग से रखकर उसका निदान के लिए प्रयास के सोमवार को लोगों से संवाद का कार्यक्रम गया परिसदन में आयोजित किया गया है।
इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सांसद मीडिया प्रभारी रविशंकर कुमार ने बताया कि यह एक नई शुरुआत है। क्योंकि सांसद और पार्टी कार्यकर्ताओं, आम जनता के बीच एक सेतु का काम करने का प्रयास मैं कर रहा हूँ ताकि उनके अनुपस्थिति में भी लोगों की बात या समस्याओं को एकत्रित करके सांसद तक पहुँचाया जाए ताकि उसका हर संभव निदान हो सके,
इसके लिए लोगों से सांसद के नाम से समस्या से सम्बंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं।
उसे सांसद को भेजकर उसका निदान कराया जाएगा और यह संवाद कार्यक्रम हर लगातार जारी रहेगा। इस मौके जदयू सवर्ण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राधेकान्त शर्मा, वरिष्ठ नेता राहुल कुमार,श्रीकांत प्रसाद,मोहित त्रिपाठी,दिवाकर कुशवाहा, मुमताज ,शंकर कुशवाहा उपस्थित।

Related posts