जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टूटे हुए बरनार पुल को लेकर पूर्व क्षेत्रीय विधायक सावित्री देवी ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही और बालू संवेदक की मनमानी ने सोनो चुरहेत पुल को ध्वस्त कर दिया। वह सोनो चुरहेत पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर राजद कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को पुल का मुआयना करने पहुंची थी। उन्होंने वर्तमान विधायक पर जमकर भड़ास निकाली। कहा कि बालू संवेदक ने मानक के विपरीत बालू
खनन किया है। पुल के पीलर के नजदीक से बालू का उठाव किया गया। ग्रामीणों ने बालू उठाव के विरोध में आंदोलन किया तो स्थानीय विधानसभा प्रतिनिधि के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं हुई।
लिहाजा परिणाम आज यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने राज्य सरकार से बालू संवेदक पर कार्रवाई व पुल के यथाशीघ्र मरम्मति की मांग की है। वही राजद अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महेंद्र दास ने कहा कि पुल के क्षतिग्रस्त होने से दस पंचायत के लोग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने वर्तमान विधायक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सिर्फ सोशल मीडिया पर जुमलेबाजी से चकाई चंडीगढ़ नहीं बनता है।इसके लिए जमीनी स्तर पर काम करना पड़ता है।वर्तमान में
क्षेत्र में जो भी जिन योजनाओं का शिलान्यास कर रहा है वह पूर्व विधायक सावित्री देवी के द्वारा पास किया गया है। मौके पर दशरथ यादव, महेश कुमार दास, जानकी यादव, सेवक यादव, बलराम मंडल सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

