बरनार नदी के बलथर घाट में चार युवक स्नान करने गए जिसमें एक युवक डूबा

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलथर पंचायत के बलथर ग्राम का चार युवक बलथर नदी घाट में स्नान करने के लिए गए हुए थे ज्यादा पानी होने के कारण बरनार नदी में एक युवक कुंदन कुमार दास पिता अशोक दास गहरे पानी में समा गयाकाफी खोजबीन के बाद तैैराक द्वारा उसे बाहर निकाल गया और तुरंत आनंन-फानन में सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जमुई बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है समाचार लिखे जाने तक युवक जमुई नहीं पहुंचा था ।

Related posts