जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरनार नदी के बलथर घाट में रविवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक बलथर रविदास टोला के चुन्नी रविदास का नाती व अशोक दास का पुत्र कुंदन कुमार (22) है।
वह अपने तीन दोस्तों के साथ नदी में स्नान के लिए गया था। सभी नदी में बालू उठाव से बने पानी भरे गड्ढे में स्नान के लिए उतरे। गड्ढे में काफी गहराई तक पानी था।
सभी डूबने लगे, उनमें से तीन किसी तरह पानी से बाहर निकला पर कुंदन पानी में डूब गया। घटना की सूचना स्वजनों को मिली। सैकड़ो की संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। स्थानीय युवा पानी के अंदर कुंदन को ढूंढने का प्रयास कर रहे थे, पर उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी।
घटना की सूचना पुलिस को मिली। थानाध्यक्ष के अलावे एसआई राजेश कुमार, त्रिपुरारी कुमार,जितेंद्र कुमार, राजस्व पदाधिकारी संतोष कुमार पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे।थानाध्यक्ष गोताखोरों की व्यवस्था में लगे थे।
बेलाटांड़ में चल रहे तैराकी प्रशिक्षण कैंप से तैराकों को बुलाया गया। तकरीबन तीन घंटे बाद तैराकों को काफी मशक्कत के बाद कुन्दन को पानी के अंदर ढूंढने में कामयाबी मिली।आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया,
जहां से उसे जमुई में रेफर कर दिया गया।जमुई सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालू संवेदक व प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश घटना के बाद ग्रामीणों में बालू संवेदक व प्रशासन के विरुद्ध काफी आक्रोश दिखा। उधर कुंदन को ढूंढने में सफलता नहीं मिल रही थी। आक्रोशित ग्रामीणों ने
एनएच 333ए सोनो खैरा मार्ग को बलथर काली मंदिर के समीप जाम कर दिया। जाम के कारण दोनों और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। हालांकि आधे घंटे बाद बुद्धिजीवियों के समझाने से आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए और सड़क जाम हटाकर आवागमन चालू किया गया।