डीएम,एसपी समेत आला अधिकारियों ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा मुख्यमंत्री कल सोनो में, क्षतिग्रस्त पुल का करेंगे निरीक्षण

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरनार पुल पर बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को क्षतिग्रस्त सोनो चुरहेत पुल का निरीक्षण करने सोनो पहुंचेंगे। बांका के बाद उनका सोनो में कार्यक्रम है। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी भी शुरू की कर दी गई है। जानकारी देते हुए पूर्व विधान परिषद सदस्य संजय प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोनो चुरहेत पुल के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी दी गई। यहां के लोगों को होने वाली परेशानियों से उन्हें अवगत कराया गया और उनसे तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए नए पुल की मांग की गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आश्वस्त किया था कि वह जल्द ही पुल का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को बांका के बाद हेलीकॉप्टर से सोनो पहुंचेंगे और क्षतिग्रस्त पुल का मुआयना करेंगे।

प्रशासनिक स्तर पर भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।सोमवार को क्षतिग्रस्त सोनो चुरहैत पुल के समीप ही हेलीपेड तैयार किया जा रहा है। वही सोमवार शाम को जिलाधिकारी अवनीश कुमार, पुलिस कप्तान डा शौर्य सुमन,डीडीसी शशिशेखर चौधरी,एसडीएम अभय कुमार तिवारी, एएसडीएम प्रकाश रजक, जनसंपर्क पदाधिकारी राघवेंद्र दीपक,एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार,सीओ राजेश कुमार,पीओ सुशील कुमार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। डीएम ने हेलीपैडस्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिया। बता दें कि शुक्रवार को प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली बरनार नदी पर बना सोनो चुरहेत पुल क्षतिग्रस्त हो गया।इससे प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के दस पंचायत सहित खैरा प्रखंड के तीन पंचायतों का सीधा संपर्क सोनो मुख्यालय से कट गया।लिहाजा आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Related posts