जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के औरैया बुझायत मार्ग पर औरैया पुल के समीप शनिवार की अहले सुबह बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलें लावारिस स्थिति में पड़ी थी। सुबह जब लोगों को जानकारी मिली तो लोग उसे लूटकर भागने लगे। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब की बोतलों को इकट्ठा किया और शेष बची 193 लीटर शराब को जब्त कर थाना लाई।
बताया जाता है कि शनिवार की रात को एनएच 333 पर पुलिस वाहन गस्ती कर रही थी। इसी दौरान उधर से एक सब्जी लदा अज्ञात वाहन गुजर रहा था।इसी वाहन में सब्जियों के नीचे छुपा कर शराब की तस्करी की जा रही थी।
पुलिस के डर से ड्राइवर अपनी गाड़ी को लेकर औरैया बुझायत सड़क की ओर चला गया।औरैया पुल के समीप सुनसान स्थान पर सब्जियों सहित शराब की पेटियां फेंक कर फरार हो गया। शनिवार की सुबह जैसे ही औरैया पुल के समीप बड़ी मात्रा में विदेशी शराब के लावारिस
फेंके होने की सूचना ग्रामीणों को मिली, मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सभी जैसे तैसे शराब की बोतल लेकर भागने लगे। मामले की जानकारी पुलिस को मिला। थानाध्यक्ष ,एसआई विपिन कुमार , राजेश कुमार , दशरथ यादव सहित पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और बची शराब की बोतलों को जब्त कर थाना लाई।शराब के लावारिस फेके होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शेष 193 लीटर शराब को जब्त कर थाना लाई। वाहन का पता लगाया जा रहा है।

