जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की रात को थाना क्षेत्र के सारेबाद पंचायत के बाराटांड़ में अज्ञात अपराधियों ने सोए अवस्था में गला काटकर एक युवक की हत्या कर दी। बताते चलें कि हत्या पत्नी और बच्चे के सामने हुआ है। मृतक की पहचान बाराटांड़ के महेंद्र यादव के पुत्र अशोक यादव (27) के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि मृतक अशोक यादव, पत्नी सीमा देवी व बेटे शिवम कुमार के साथ सोया था। सीमा बच्चे ने बताया कि रात एक बजे के करीब सात की संख्या मेंआए नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने पत्नी सीमा देवी के मुंह में कपड़ा ठूस कर उसे अलग कर दिया और अशोक की गला काटकर हत्या कर दी।
अपराधियों के भागने के बाद सीमा ने सास- ससुर व स्वजनों को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार, और थानाध्यक्ष पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। आवश्यक कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। पिता ने लगाया बहू पर हत्या का आरोप ।
मृतक अशोक यादव के पिता महेंद्र यादव ने बहु सीमा देवी पर ही बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। कहा कि उनकी बहू का अवैध संबंध है जिसके कारण बहू ने बेटे की हत्या कऱाई है। वहीं मृतक की पत्नी सीमा देवी ने बताया कि रात ग्यारह बजे के करीब सभी खाना खाकर सो गए। उनका बेटा शिवम भी उन्हीं के साथ सोया था।
रात एक बजे के करीब सात की संख्या में अपराधकर्मी घर में घुसे। दो ने उसके मुंह में कपड़ा ठूस दिया और पकड़ लिया। गला काटकर उसके पति की हत्या कर दी। सीमा का कहना है कि घटना के दौरान वह बेटे शिवम को पकड़ी थी ताकि अपराधी उसकी हत्या न कर दें। अंधेरे में वह किसी को पहचान नहीं सकी।
जैसे ही उसे मौका मिला, उसने दौड़कर सास ससुर को घटना की जानकारी दी। सीमा ने बताया कि अपराधी जब उसके पति की हत्या कर रहे थे वह किसी तरह अपने बेटे शिवम को पकड़ी थी, पर इन सब के बीच शिवम की नींद नहीं खुली। पिता अपराधियों से उलझ रहा हो, इस दौरान उसकी हत्या हो जाती है पर बगल में सो रहे शिवम(8) की नींद नहीं खुलना, पुलिस के लिए अनुसंधान का विषय है।शिवम ने बताया कि जब सभी रो रहे थे तो उसकी मां ने उसे घटना के बारे में बताया है।
पुलिस नेआवश्यक कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया है। हत्या के हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की अनुसंधान की जा रही है। वही उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है और पूछताछ की प्रक्रिया की जा रही है पूछताछ के बाद ही मामला का पर्दाफाश किया जा सकता है । एसडीपीओ राकेश कुमार