जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत शनिवार को सशस्त्र सीमा बल 16वीं वाहिनी सी समवाय के द्वारा सोनो में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस तिरंगा यात्रा में एसएसबी के जवान सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया।एसएसबी 16 वीं वाहिनी कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देश पर एसएसबी चरकापत्थर के नेतृत्व में आयोजित तिरंगा यात्रा के द्वारा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से इकट्ठा की गई मिट्टी से भरा अमृत कलशप्रखंड विकास पदाधिकारी मु मोइनुद्दीन व अंचलाधिकारी राजेश कुमार को सौंपा गया। गौरतलब हो कि एसएसबी चरकापत्थर विगत कई दिनों से प्रखंड के विभिन्न गांवों में अमृत कलश यात्रा का आयोजन कर रही थी।इस दौरान गांव की मिट्टी को कलश में रखा जा रहा था, जिसे शनिवार को बीडीओ को सौंपा गया। मौके पर एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट मनोरंजन वर्मा ने कहा कि अमृत कलश यात्रा का उद्देश्य आम लोगों में देश व मातृभूमि का जज्बा पैदा करना और राष्ट्र रक्षा हेतु आगे आने के लिए प्रेरित करना है।वही तिरंगा यात्रा के बाद स्कूली बच्चों व आरएसएस के द्वारा आदर्श मध्य विद्यालय के मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।इस दौरान देशभक्ति गीतों पर लोग झूम उठे। मौके पर एसएसबी के इंस्पेक्टर जीडी शिवशंकर कुमार, प्रखंड प्रमुख शीला देवी , थानाध्यक्ष , मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष जमादार सिंह, सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापक अरुण देव राय,मुखिया गेना मांझी, कामदेव सिंह, आनंद सिंह, विकास सिंह, अभिषेक पांडेय, विकास साह, संदीप सिंह,चंदन सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Related posts
सोनो(जमुई):-आस्था का केंद्र है गंडा स्थित ब्रह्म बाबा , वार्षिक पूजा आयोजित
सोनो(जमुई):-आस्था का केंद्र है गंडा स्थित ब्रह्म बाबा , वार्षिक पूजा आयोजितसोनो(जमुई):- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पूजा पंडाल और घर को मारी टक्कर, मची अफरातफरी
सोनो(जमुई):- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पूजा पंडाल और घर को मारी टक्कर, मची अफरातफरीसोनो(जमुई):-तेलियाछोराठ में पुलिस ने तोड़ी शराब की भट्टियां,पांच हजार किलो जावा महुआ किया नष्ट
सोनो(जमुई):-तेलियाछोराठ में पुलिस ने तोड़ी शराब की भट्टियां,पांच हजार किलो जावा महुआ किया नष्ट