जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज पार्टी प्रमुख सह स्थानीय सांसद चिराग पासवान के निर्देश पर बुधवार को लोजपा(आर) का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष जीवन सिंह के नेतृत्व में प्रखंड के जोकटिया,ढोंढ़री, तिलवरिया आदि गांव का दौरा किया।लोगों की जनसमस्याओं को सुना। साथ ही विभिन्न हादसों में अपनों को खोए पीड़ित परिवारों से मिला। उनकी लोजपा(आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह स्थानीय सांसद चिराग पासवान से बात कराई और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।प्रतिनिधि मंडल लोहा पंचायत के जोकटिया गांव पहुंचा। यहां तालाब में डूबकर दो मासूमों की मौत हो गई थी।सांसद ने यथाशीघ्र पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया।लखनकियारी के दिलीप पासवान की पत्नी की मौत सड़क हादसे में हो गई थी। प्रतिनिधिमंडल शोक संतृप्त परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। वहीं लखनकियारी टोला व डुमरी तुरी टोला के जले हुए ट्रांसफार्मर को अबिलम्ब बदलने के लिए पदाधिकारी को निर्देशित किया।
ढोंढ़री,तिलवरिया,बेलम्बा आदि गांव का दौरा कर जनसमस्याओं को सुना और संबंधित पदाधिकारी से बात कर उसके निदान के लिए निर्देशित किया। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष मोतिउल्लाह, पूर्व प्रत्याशी सुभाष पासवान, हरेराम रावत, पूर्व प्रत्याशी संजय मंडल,जिला उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।Related posts
सोनो(जमुई):-आस्था का केंद्र है गंडा स्थित ब्रह्म बाबा , वार्षिक पूजा आयोजित
सोनो(जमुई):-आस्था का केंद्र है गंडा स्थित ब्रह्म बाबा , वार्षिक पूजा आयोजितसोनो(जमुई):- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पूजा पंडाल और घर को मारी टक्कर, मची अफरातफरी
सोनो(जमुई):- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पूजा पंडाल और घर को मारी टक्कर, मची अफरातफरीसोनो(जमुई):-तेलियाछोराठ में पुलिस ने तोड़ी शराब की भट्टियां,पांच हजार किलो जावा महुआ किया नष्ट
सोनो(जमुई):-तेलियाछोराठ में पुलिस ने तोड़ी शराब की भट्टियां,पांच हजार किलो जावा महुआ किया नष्ट