बाराबांक गांव में दीवार काटकर लाखों की संपत्ति की चोरी

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेटी की शादी के लिए रखा नकदी सहित दो लाख की परसंपत्ति अज्ञात चोर उड़ा ले गए।मामला थाना क्षेत्र के बाराबांक का है। पीड़ित लखिया देवी ने पुलिस को मामले की जानकारी दी है। दिए आवेदन में बताया गया कि मंगलवार की रात्रि खाना खाकर वह छत पर सोने चली गई।पति कार्तिक यादव घर में सोया था।

इसी दौरान चोर घर के पीछे की दीवार काटकर कमरे में घुस गया और कमरे में रखा बक्से का ताला तोड़कर 57 हजार नकद, सोना चांदी के जेवरात,बर्तन,कपड़ा सहित लाखों की संपत्तियों की चोरी कर ली। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी के लिए पैसे व जेवरात इकट्ठा किए थे। सुबह उठने पर उन लोगों को घटना की जानकारी हुई।

Related posts