सोनो में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से सहमें हैं लोग त्योहारों के मौसम में बढ़ी चोरी की वारदात

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत त्योहारों का मौसम शुरू होते ही थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों में भी इजाफा हुआ है। महज पांच दिनों के अंदर ही थाना क्षेत्र में दो चोरी की वारदात हो चुकी है लेकिन पुलिस अब तक एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। लिहाजा चोरों के हौसले बुलंद हैं और लगातार क्षेत्र में एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम देकर मानो पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। लगातार हो रही चोरी से पुलिस की गश्ती के दावों पर भी सवाल उठ रहा है। एक तरफ चोरी की घटनाएं घट रही है वहीं दूसरी और चोरों को दबोचने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। इससे लोगों के मन में असुरक्षा की भावना पनप रही है।हाल के दिनों में हुई चोरी की वारदातों में एक समानता है कि चोर रात में घर में प्रवेश करता है और आसानी से लोगों की जिंदगी भर की कमाई लेकर रफूचक्कर हो जाता है। बीते गुरुवार की रात्रि को थाना क्षेत्र के पेनवाजन में मनोज ठाकुर के घर में खिड़की के रास्ते प्रवेश कर चोर घर में रखा चालीस हजार नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात उठा ले गया।

मनोज ठाकुर की पत्नी ललिता देवी ने बताया कि उसकी सास ने बैंक से चालीस हजार की निकासी की थी। वह उसे घर में बक्से में रखी थी। रात में चोर घर में घुसा और नकदी सहित करीब दो लाख की संपत्ति चुरा ले गया । सुबह उन लोगों को घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। वहीं इसके पूर्व थाना क्षेत्र के बरहबांक में मंगलवार की रात्रि को अज्ञात चोरों ने लखिया देवी के घर में सेंधमारी कर लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली थी। पीड़ित ने अपनी बेटी की शादी के लिए रुपए जमा किया था, लेकिन चोर उसकी जिंदगी भर की कमाई लेकर रफू चक्कर हो गया। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी है,पर पुलिस इसका भी खुलासा नहीं कर पाई है। पुलिस का एक ही जवाब होता है पता लगाया जा रहा है।

Related posts