जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज शनिवार को थाना परिसर में दुर्गा पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर उपस्थित बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा सामाजिक सद्भाव के साथ मनाया जाए।सांप्रदायिक सद्भाव में यदि किसी भी असामाजिक तत्वों द्वारा खलल डालने का प्रयास किया जाता है तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। किसी भी परिस्थिति मेंआपलोगों के सहयोग से सांप्रदायिक सद्भाव को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। समाज में शांति व्यवस्था बहाल रखने हेतु सभी का सहयोग आवश्यक है।वहीं पुलिस इंस्पेक्टर प्रताप सिंह,अंचलाधिकारी राजेश कुमार,थानाध्यक्ष सहित अन्य लोग मौजूद थे । एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पूजा व विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे पर पूर्ण रुप से पाबंदी रहेगी।
आयोजकों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। पुलिस द्वारा लगातार गस्ती की जाएगी। भीड़ भाड़ वाले इलाकों चौक-चौराहों पर विशेष चौकसी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि आपलोगों के कंधे पर भी समाज में शांतिपूर्ण पर्व संपन्न कराने की जवाबदेही है। इस दौरान मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष जमादार सिंह,पूर्व मुखिया ललित नारायण सिंह,गनी मियां सहित पूजा आयोजन समिति के सदस्य व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।Related posts
सोनो(जमुई):-आस्था का केंद्र है गंडा स्थित ब्रह्म बाबा , वार्षिक पूजा आयोजित
सोनो(जमुई):-आस्था का केंद्र है गंडा स्थित ब्रह्म बाबा , वार्षिक पूजा आयोजितसोनो(जमुई):- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पूजा पंडाल और घर को मारी टक्कर, मची अफरातफरी
सोनो(जमुई):- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पूजा पंडाल और घर को मारी टक्कर, मची अफरातफरीसोनो(जमुई):-तेलियाछोराठ में पुलिस ने तोड़ी शराब की भट्टियां,पांच हजार किलो जावा महुआ किया नष्ट
सोनो(जमुई):-तेलियाछोराठ में पुलिस ने तोड़ी शराब की भट्टियां,पांच हजार किलो जावा महुआ किया नष्ट