जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की देर शाम चरकापत्थर थाना क्षेत्र के ढाकोटांड़ के फागू बहियार में धान देखने खेत में गया एक वृद्ध बिजली के टूटे तार की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतक के ढाकोटांड़ के चिंतामन राय का पुत्र गणेश राय (60) है। बताया जाता है कि मृतक गणेश राय खेत में लगे धान की फसल को देखने गया था। खेत में बिजली का तार टूटकर गिरा था।मृतक टूटे तार के चपेट में आ गया,जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जब काफी देर तक मृतक घर नहीं लौटा तो स्वजन उसे ढूंढने खेत में गए जहां वह मृत पड़ा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया।थानाध्यक्ष ने कहा कि अभी स्वजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।