ग्रामीणों के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर एसएसबी ने क्षेत्र में लगाया स्वास्थ्य शिविर

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जमुई ( चरकापत्थर ) जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थाना क्षेत्र के सशस्त्र सीमा बल 16वीं वाहिनी के कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देशानुसार निरीक्षक शिवशंकर कुमार के नेतृत्व में मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया।एसएसबी द्वारा सोमवार को असरखो,बरमोरिया, चिल्काखार और होरिलवा में लगाए गए इस शिविर में निकटवर्ती गांवो से काफ़ी संख्या में ग्रामीण आए,

जिनके स्वास्थ्य की जांच स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक डा नागेन्द्र कुमार,डा परमानंद यादव,सीएमओ रघु गंगावत,रोहित वर्मा, फार्मासिस्ट ललन पासवान,एएनएम निर्मला मरांडी द्वारा किया गया और जरूरतमंद मरीजों के बीच जरूरी दवाइयां वितरित की गई। स्वास्थ्य जांच के दौरान जो गंभीर मरीज थे। उन्हें सीएचसी के लिए रेफर किया गया। उन्होंने ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने हेतु उन्हें जागरूक भी किया। बताते चलें कि सशस्त्र सीमा बल जहां एक तरफ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हथियार से लैस होकर सुरक्षा के अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है वहीं दूसरी तरफ समय-समय पर सिविक एक्शन कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन भी कर रही है।क्षेत्र के ग्रामीण भी एसएसबी के कार्यक्रम व सोच से खुश है।उनका मानना है कि एसएसबी हमेशा हर कदम पर हमारे साथ खड़ी है।इसी के क्रम में एसएसबी चरकापत्थर के निरीक्षक शिवशंकर कुमार ने बताया कि हम सेवा सुरक्षा बंधुत्व के तहत कार्य कर रहे हैं तथा लोगों की सेवा व सुरक्षा में लगातार प्रयासरत हैं।

Related posts