बिहार:रेलवे ने दी खुशखबरी, बिहार से दिल्ली के लिए चलेगी वंदे भारत



बिहार : दिवाली और छठ पर दिल्ली से बिहार आने वाले लोगों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। उमड़ती भीड़ को देखते हुये रेलवे ने अब वंदे भारत एक्सप्रेस को पूजा स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन दिल्ली से पटना के लिए चलेगी और फिर यही से वापस दिल्ली जायेगी। पटना से वंदे भारत ट्रेन आगामी 11, 14 और 16 नवंबर को दिल्ली के लिए चलेगी। यही ट्रेन 12, 15 और 17 नवंबर को दिल्ली से पटना के लिए रवाना होगी। दिल्ली से सुबह 7:25 पर ट्रेन खुलकर शाम 7 बजे पटना पहुंचाएगी। ट्रेन चिपियाना, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, मुजफ्फरपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।

Related posts