जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर
कमांडेंट 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, मनीष कुमार के निर्देशानुसार, आज दिनांक 31 अक्टूबर, 2023, किशुन यादव के पुत्र शहीद मुख़्य आरक्षी सिकंदर यादव के ग्राम पांडेथिक, बरहट में सम्मनित किया गया।इस मौके पर उनके पिताजी किशुन यादव को सम्मानित किया गया, और उनके परिवार को समुचित सलाह और मदद का आश्वासन दिया गया।शहीद मुख़्य आरक्षी सिकंदर यादव के बलिदान का सर्वोत्तम समर्थन दिया गया और उनकी परिवार के साथ हमारा सौहार्दपूर्ण बंध बढ़ाया गया है।मनीष कुमार, कमांडेंट 16वीं वाहिनी, एसएसबी के निर्देशानुसर उप-निरीक्षक चैतन्य केशव, ने इस घड़ी को और भी महत्वपूर्ण बनाया है, और शहीद मुख्य आरक्षी सिकंदर यादव की परिश्रम, साहस, और वीरता को यहां के युवाओं के लिए एक मिशाल बताया, जिनका अनुशरण कर युवा अपने जीवन का आदर्श बना सकता है l