जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के कटावत में धान के खेत में बकरी घुसने का विरोध करने पर दबंगों ने बुधवार को एक दंपति सहित उसकी बेटी के साथ मारपीट की। घटना में तीनों घायल हो गए,जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया। इस बाबत घायल सहदेव रविदास ने बताया कि गांव के ही शंकर दास की बकरी उनके खेत में लगे धान की फसल को खा रही थी। इसी को लेकर वह शंकर दास से इसकी शिकायत की। इतने में शंकर दास आग बबूला हो गया व अपने तीन चार स्वजनों के साथ मिलकर उसके साथ लाठी डंडे से मारपीट करने लगा। बचाने आई पत्नी अनीता देवी, बेटी लाली कुमारी को भी मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया।