जिला 157 वा स्थापना दिवस पर जिला में कई कार्यक्रम
जिला स्थापना दिवस पर निबंधन और दोड का आयोजन
गया 3 अक्टूबर 2021 को गया जिला का 157वां स्थापना दिवस के आयोजन हेतु आज जिला पदाधिकारी, गया अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई है जिसमें जिला स्थापना दिवस की तैयारी हेतु विचार विमर्श करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।
3 अक्टूबर को प्रातः 7:00 बजे साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा आगे पंचायत आम निर्वाचन 2021 के परिप्रेक्ष्य में मतदाता जागरूकता के तहत यह साइकिल रैली टावर चौक से प्रारंभ होकर गांधी मैदान स्टेडियम तक होगी।
जिला स्थापना दिवस के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता तथा वाद विवाद प्रतियोगिता ऑफलाइन प्रत्यक्ष रूप से आयोजित की जाएगी। आगे निर्णय लिया गया कि प्रखंड स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन कर उत्कृष्ट प्रतिभागियों को 1 अक्टूबर 2021 को हरिदास सेमिनरी +2 उच्च विद्यालय में जिला स्तर पर पेंटिंग, निबंध तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तर पर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 3 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा और
जिला स्थापना दिवस के अवसर पर 03 अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन, साफ सफाई अभियान, रंगोली तथा दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा समाहरणालय परिसर में संध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन आयोजन किया जाएगा तथा केक काटकर जिला स्थापना दिवस के जश्न को उत्सवी माहौल में आकर्षक रूप देते हुए आयोजित किया जाएगा।
शामिल अन्य सदस्यों की सहमति से दिनांक 02 अक्टूबर को 02:30 बजे से 15-15 ओवर का क्रिकेट मैच आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रशासन एकादश बनाम नागरिक/मीडिया एकादश के बीच मैच होगा। जिला स्थापना दिवस से संबंधित कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तर पर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है साथ ही साथ सम्मान समारोह में खेल, जल जीवन हरियाली, शिक्षा, पोषण, टीकाकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा आगे इस बैठक में निर्णय लिया गया कि निबंध, पेंटिंग, वाद विवाद प्रतियोगिता को फेसबुक लाइव के माध्यम से भी प्रसारित किया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वे समस्त कार्यक्रमों को पूरे गुणवत्ता के साथ आयोजित कराते हुए, इसे आकर्षक तथा प्रेरणादायक रूप दे और इसके साथ ही छात्रों द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता में सामयिक एवं जनहित विषयों का चयन करें। जिला स्थापना दिवस संबंधी आज इस बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, आपदा प्रभारी, डीपीएम जीविका, मोती करीमी, शिवबचन सिंह, सचिदानंद प्रेमी सहित पदाधिकारी एवं सम्मानित नागरिक उपस्थित थे।
सोनो(जमुई):-छोटे भाई का कातिल हत्यारोपित बड़ा भाई और पत्नी को भी किया गया गिरफ्तार
सोनो(जमुई):-छोटे भाई का कातिल हत्यारोपित बड़ा भाई और पत्नी को भी किया गया गिरफ्तार