सड़क पार कर रही बच्ची को बाइक सवार ने मारी ठोकर,घायल

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो झाझा मार्ग पर भीठरा के समीप एक बाइक सवार ने सड़क पार कर रही एक सात वर्षीय बच्ची को ठोकर मार दी। घटना में बच्ची घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए झाझा स्थित एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया। घायल बच्ची की पहचान भीठरा के उपेंद्र यादव की पुत्री बिंदु कुमारी (7) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि बिंदु सोमवार की सुबह सड़क पार कर विद्यालय की ओर आ रही थी। इसी दौरान सोनो की ओर से जा रहे एक बाइक सवार ने उसे जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में बिंदु घायल हो गई।आनन फानन में स्वजनों व ग्रामीणों के द्वारा घायल बिंदु को इलाज के लिए झाझा स्थित एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

Related posts