जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिहार सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित सिंह ने क्षतिग्रस्त बरनार काजवे पर बन रहे बेली पुल को दो दिनों के अंदर पूर्ण करने का निर्देश निर्माण कार्य एजेंसी को दिया।वो गुरुवार की शाम को निर्माणाधीन बेली पुल का निरीक्षण करने पहुंचे थे।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की जनता से वादा करके गए थे कि छठ तक बेली पुल बनवा देंगे इसलिए दो दिनों में शेष कार्य को संपन्न कर देना है।निर्माण कार्य में लगे एजेंसी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जो भी शेष कार्य बचा है उसे दो दिनों में कर दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। कुछ छोटे छोटे कार्य बचे है जिसे दो दिनों में दिन रात करके पूर्ण कर लिया जाएगा ताकि छठ में लोगों को यातायात में परेशानी न हो।गौरतलब हो कि बीते 22 सितंबर की रात यह काजवे क्षतिग्रस्त हो गया था। इस बेहद महत्वपूर्ण काजवे पुल के क्षतिग्रस्त होने से प्रखंड की एक बड़ी आबादी को हो रही परेशानी को देखते हुए 27 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद क्षतिग्रस्त पुल का मुआयना किए और क्षतिग्रस्त हिस्से पर छठ तक बेली पुल निर्माण का निर्देश दिया था।छठ तक इसके निर्माण को पूर्ण करने का लक्ष्य लेकर दिन रात कार्य को किया जा रहा था। गुरुवार को इस बेली पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने आए मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता की परेशानियों का हल करना ही उनका लक्ष्य है।
Related posts
सोनो(जमुई):-आस्था का केंद्र है गंडा स्थित ब्रह्म बाबा , वार्षिक पूजा आयोजित
सोनो(जमुई):-आस्था का केंद्र है गंडा स्थित ब्रह्म बाबा , वार्षिक पूजा आयोजितसोनो(जमुई):- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पूजा पंडाल और घर को मारी टक्कर, मची अफरातफरी
सोनो(जमुई):- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पूजा पंडाल और घर को मारी टक्कर, मची अफरातफरीसोनो(जमुई):-तेलियाछोराठ में पुलिस ने तोड़ी शराब की भट्टियां,पांच हजार किलो जावा महुआ किया नष्ट
सोनो(जमुई):-तेलियाछोराठ में पुलिस ने तोड़ी शराब की भट्टियां,पांच हजार किलो जावा महुआ किया नष्ट