छठ महापर्व को लेकर समाजसेवी ने करवाई छठ घाट की साफ-सफाई

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धार्मिक आस्था के महापर्व छठ को लेकर प्रखंड के आदर्श पंचायत दहियारी के बटिया स्थित छठ घाट व संपर्क पथ की साफ-सफाई शुक्रवार को समाजसेवी लालू वर्णवाल के द्वारा करवाया गया। विगत बारह वर्षों से लालू हर बार छठ घाट की साफ-सफाई करवाते आ रहे हैं। इस बार भी समाजसेवी आगे आए और शुक्रवार को जेसीबी द्वारा छठ घाट की साफ सफाई करवाई।

समाजसेवी का कहना है कि छठी मईया की आराधना से उन्हें अटुट शांति मिलती है। उनके आशीर्वाद के कारण ही आज वो इस मुकाम तक पहुंचे हैं।इसलिए प्रत्येक वर्ष वो छठी मईया के आशीर्वाद की छठ घाट की साफ सफाई करवाते हैं। मौके पर बिनोद वर्णवाल, ललन वर्णवाल, प्रमोद वर्णवाल, गुड्डू वर्णवाल,सोनू वर्णवाल , विक्कू वर्णवाल , पिक्कू कुमार, सिम्मू कुमार, मोनू कुमार, रंजीत कुमार, अरविंद कुमार,कल्लू,नरेंद्र आदि मौजूद थे।

Related posts