जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पैरा मटिहाना पंचायत के उच्च विद्यालय पैरा मटिहाना में जिला प्रशासन ने शुक्रवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी राकेश कुमार, उपविकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी ने किया। इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग , स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग सहित सभी विभागों के स्टाल लगाए गए।साथ ही लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई और उनका फीडबैक लिया गया।डीएम ने कहा कि कई लोगों तक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी नहीं पहुंच पाती है, जिस वजह से वो उसका लाभ नहीं उठा पाते हैं। ऐसे में इस कार्यक्रम के जरिए सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं वह धरातल पर सही रूप से संचालित हो रही हैं या नहीं इसकी जानकारी भी ली गई। वहीं लोगों ने अपनी समस्याओं और शिकायतों को संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के समक्ष रखा, जिसका निबटारा किया गया।उन्होंने हम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर योजना से सम्बंधित कोई भी शिकायत हो तो प्रखंड स्तर पर बीडीओ व सीओ उसका समाधान करेंगें।प्रखंड स्तर पर समाधान नहीं होने पर जिला स्तर पर प्रत्येक कार्यदिवस पर अपराह्न 1 बजे से 2 बजे तक मेरे द्वारा अपने कक्ष में जनता की समस्या की सुनवाई किया जाता है। डीएम ने मतदाता सूची में महिलाओं की संख्या कम रहने पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी लोग 18 वर्ष पूरा कर लिये हैं वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं।मतदाता पुनरीक्षण का कार्य शुरू है। मौके पर डीएम ने शराबबंदी को शत प्रतिशत लागू करने तथा शराब का सेवन नहीं करने का शपथ दिलाई। कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त शशिशेखर चौधरी ने सरकार द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं को बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इन सभी योजना के लाभ से लाभान्वित होने के जो भी व्यक्ति पात्रता रखतें हैं वह इसका लाभ अवश्य लें। साथ ही आसपास के लोगों को भी जानकारी देकर लाभ लेने के लिये प्रेरित करें।मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक,बीडीओ मो मोइनुद्दीन , सीओ राजेश कुमार, बीपीआरओ उपेंद्र कुमार वर्मा,पीओ सुशील कुमार,मुखिया रंभा कुमारी कुशवाहा सहित प्रखंड स्तरीय कर्मी व आम लोग मौजूद थे।
Related posts
सोनो(जमुई):-आस्था का केंद्र है गंडा स्थित ब्रह्म बाबा , वार्षिक पूजा आयोजित
सोनो(जमुई):-आस्था का केंद्र है गंडा स्थित ब्रह्म बाबा , वार्षिक पूजा आयोजितसोनो(जमुई):- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पूजा पंडाल और घर को मारी टक्कर, मची अफरातफरी
सोनो(जमुई):- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पूजा पंडाल और घर को मारी टक्कर, मची अफरातफरीसोनो(जमुई):-तेलियाछोराठ में पुलिस ने तोड़ी शराब की भट्टियां,पांच हजार किलो जावा महुआ किया नष्ट
सोनो(जमुई):-तेलियाछोराठ में पुलिस ने तोड़ी शराब की भट्टियां,पांच हजार किलो जावा महुआ किया नष्ट