जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के ढोंढरी पंचायत के निमारे निवासी भाजपा सोनो मंडल महामंत्री परशुराम कुमार को जान मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित परशुराम कुमार ने पुलिस को आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। सोनो पुलिस को दिया आवेदन में पीड़ित परशुराम ने बताया कि वह भाजपा सोनो मंडल का महामंत्री है। भाजपा मंडल अध्यक्ष के निर्देश पर पंचायत के लोगों का प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में आनलाइन आवेदन करवा रहा था। इस कार्य में उसका फूफेरा साला सूरज कुमार उसकी मदद कर रहा था। इसी को लेकर सरधो डीह सीएससी संचालक मंटू कुमार ने पहले उसके फुफेरे ससुर को फोन कर फुफेरे साला सूरज कुमार का हाथ पैर तोड़ देने व जान मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि जब ससुर ने उसे मामले की जानकारी दी और धमकी देने वाले का मोबाइल नंबर दिया तो उसने उक्त नंबर पर फोन किया। धमकी देने के बारे में पूछा तो आरोपित मंटू कुमार ने उसके साथ भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए उसके साथ भी गाली गलौज की। उसे उसके कपड़े के दुकान के साथ जलाकर मार देने की भी धमकी दी। इधर थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

