बाबा साहब ने समाज से भेदभाव और सामाजिक कुरीतियों को किया दूर

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टबाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने समाज से कुरीतियों को समाप्त कर सामाजिक भेदभाव को दूर किया है। उन्होंने देश में समतामूलक समाज को स्थापित करने के लिए कड़ा संघर्ष किया। सामाजिक रूप से पिछड़े समाज के उत्थान का मार्ग प्रशस्त किया। समाज से जातिवाद रूपी विष के बेल को समाप्त करने का प्रयास किया। बाबा साहब ने समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया,यह बातें भारत रत्न बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीताराम दास ने कही।मौके पर एससी/एसटी कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र दास ने कहा कि बाबा साहब ने जातिगत बाधाएं तोड़ कर पूरे समाज को एक नई दिशा दी। बाबा साहब ने दलितों के साथ साथ सभी वर्गों के लोगों को अधिकार दिलाने का काम किया है। वहीं प्रदीप कुमार आर्य ने कहा कि समाज के शोषित वर्ग के लोगों को बाबा साहब के संघर्ष के कारण ही आज सम्मान मिल पा रहा है। हमें बाबा साहब के सपनों का भारत बनाने के लिए उनके बताए मार्गों का अनुसरण करना होगा। उनके अधूरे कार्यो को पूरा करना होगा। विनय कुमार दास, विजय रजक,प्रकाश बौद्ध, प्रकाश दास, विकास कुमार दास,कारू रजक,मुन्ना रमानी, साहेब दास सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

Related posts