जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर प्रखंड के बीएलओ की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अवर निर्वाचन पदाधिकारी अलका कुमारी ने की। बैठक में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के संबंध में विशेष चर्चा की गई।
मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन दवा एवं आपत्ति दाखिल करने व मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि की जानकारी दी गई। साथ ही बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा गया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मृत व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं रहे और नए मतदाता का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने से छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में अगर कोई त्रुटि है तो उसके लिए फॉर्म 8 अवश्य भरवाऐं। मौके पर बीडीओ मु मोइनुद्दीन, बीएलओ रमन प्रताप, कपिल देव यादव, जितेंद्र गोस्वामी, इंदीवर पाण्डेय आदि मौजूद थे।