तेरह मतदान केंद्रों पर ईवीएम से होगा मतदान सरपंच के एक व वार्ड सदस्य के दो पद के लिए 28 को वोट

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत उपचुनाव के तहत आगामी 28 दिसंबर को प्रखंड में एक सरपंच व दो वार्ड सदस्य के रिक्त पद के लिए वोट डाला जाएगा। प्रशासन ने स्वच्छ व निष्पक्ष मतदान कराने की पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए कुल 13 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। गौरतलब हो के दहियारी पंचायत के सरपंच छक्कन मांझी की मौत के बाद यह पद रिक्त हुआ था। उपचुनाव के दौरान इस पद के लिए यहां से तीन प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं। वही प्रशासन ने मतदान के लिए यहां 11 मतदान केंद्र बनाया है। वही सोनो पंचायत के वार्ड संख्या 7 के सदस्य व ढोंढरी पंचायत के वार्ड संख्या 7 के सदस्य के लिए मतदान होगा।दोनो वार्ड सदस्य के लिए दो-दो प्रत्याशी मैदान में है। इसके लिए सोनो व ढोंढरी में एक-एक मतदान केंद्र बनाया गया है।वहीं गन्दर पंचायत वार्ड संख्या तीन के सदस्य सहित छुछुनरिया पंचायत के वार्ड संख्या दो,सोनो पंचायत के वार्ड संख्या आठ,लोहा पंचायत के वार्ड संख्या सात, ढोंढरी पंचायत के वार्ड संख्या नौ के पंच का पद निर्विरोध हुआ है,जबकि थम्हन पंचायत के वार्ड संख्या तेरह व केशोफरका पंचायत के वार्ड संख्या सात के पंच का पद इसबार भी रिक्त रह गया है। पंचायत निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मु मोइनुद्दीन ने बताया कि प्रशासन ने स्वच्छ व निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। 28 दिसंबर को सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ होगा।मतदान ईवीएम से होगा। वही वोटो की गिनती 30 दिसंबर को होगी।

Related posts