पांच करोड़ की विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन क्षेत्र का विकास मेरे जीवन का मकसद- सुमित

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्र का विकास ही मेरे जीवन का मकसद है। पूरे विधानसभा में पुल, पुलिया, सड़क, भवन आदि का निर्माण कार्य जारी है। करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन भी हो चुका है। तीन माह के अंदर क्षतिग्रस्त बरनार काजवे पर बेली पुल का निर्माण हो गया। पूरेविधानसभा में हर और विकास दिख रहा है,यह बातें रविवार को प्रखंड में पांच करोड़ की लागत से बने उच्च विद्यालय बटिया भवन, इटवा से बरहा बांक(गंदर) तक सड़क, काली पहाड़ी से कटावत होते हुए कटहराटांड तक सड़क के उद्घाटन के बाद रविवार को मध्य विद्यालय कटावत मेंआयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने कही।उन्होंने कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जहां कानून का राज स्थापित हुआ है वही बिहार विकास की बुलंदियों को छू रहा है। गांव गांव सड़कों का जाल बिछाया गया तो बिजली पानी की व्यवस्था हुई। आप लोगों के प्यार का परिणाम है कि पूरे विधानसभा में विकास दिख रहा है। मैंने चुनाव के समय जो वादा किया,सभी को पूरा कर रहा हूं।हम न जात की बात करते हैं ना धर्म की। हम विकास में विश्वास रखते हैं। बंद पड़ी बहुप्रतीक्षितबरनार जलाशय परियोजना के बारे में उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि इस परियोजना के निर्माण से जुड़ी तकनीकी बाधाओं को दूर कर लिया गया है। भूमि अधिग्रहण का काम तकरीबन पूरा हो चुका है। बहुत जल्द ही परियोजना का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। इसके साथ ही चकाई में एथेनॉल प्लांट लगाया जा रहा है जो 2025 तक पूरा हो जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि सुनील रविदास ने व संचालन राकेश सिंह ने किया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य चंद्रकिशोर राम, सरपंच प्रतिनिधि रंजीत कुमार, सौरभ कुमार सिंह, कैलाश प्रसाद मथुरी, शशिपाल मथुरी, दिनु सिंह, टिंकू सिंह, भगवान शर्मा, नवीन कुमार, पंकज पांडेय, मनोज सिंह, डब्लू सिंह, पप्पू सिंह, गोकुल प्रसाद, गौतम माथुरी, विजय सिंह, दिलीप पासवान , रोहित मांझी, शिवनंदन सिंह, भगवान सिंह, पुरन दास, मनोज मंडल, मंटू तूरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related posts